Posts

Showing posts from December, 2020

भारत में 6 लोगों में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिला है. ये 6 लोग ब्रिटेन की यात्रा से वापस देश लौटे हैं

Image
    जिन लोगों में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिला है, उन्हें आइसोलेट किया गया है और उनके संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है.   यूके से लौटे 6 लोगों में ये कोरोना के नए स्ट्रेन मिले हैं. इनमें से तीन बेंगलुरु, 2 हैदराबाद और एक पुणे की लैब के सैंपल में नया स्ट्रेन पाया गया है.  भारत में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के कुल 6 केस मिले हैं. ब्रिटेन में कोरोना वायरस के इन्हीं स्ट्रेन की वजह से अफरा तफरी मची है.  मंगलवार को भारत सरकार की ओर से इस बात की जानकारी दी गई. यूके से लौटे 6 लोगों में ये कोरोना के नए स्ट्रेन मिले हैं. इनमें से तीन बेंगलुरु, 2 हैदराबाद और एक पुणे की लैब के सैंपल में नया स्ट्रेन पाया गया है. यूके से आए लोगों की जीनोम स्किवेंसिंग की गई थी,  जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को जारी की गई है. जिसमें अलग-अलग लैब में टेस्ट किए गए सेक्शन के बारे में बताया गया है.    25 नवंबर-23 दिसंबर तक ब्रिटेन से करीब 33,000 लोग भारत आए. सभी को ट्रैक किया गया और उनका कोरोना टेस्ट करवाया गया. इनमें से कुल 114 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले थे.

UP में सीज होंगे ऐसे वाहन, परिवहन आयुक्त ने दिए आदेश, PMO से मिली शिकायत के बाद

Image
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) से मिले निर्देश के बाद उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग उन गाड़ियों को सीज करेगा। जिनकी नंबर प्लेट पर जाति लिखी रहती है। PMO के इस निर्देश के पीछे महाराष्ट्र के शिक्षक हर्षल प्रभु का लिखा हुआ पत्र है, इस पत्र में उन्होंने उत्तर प्रदेश प्रदेश में चलने वाले वाहनों के पीछे लिखी जातियों के मुद्दे को उठाया था। इसे सामाजिक समाज के लिए एक बड़ा खतरा बताया था। यूपी में वाहनों पर अक्सर देखा गया है कि, लोग जातियां लिखवा देते हैं। वाहन कोई भी हो बाइक-कार या फिर ट्रक-बस सभी लोग ‘क्षत्रिय’, ‘जाट’, ‘यादव’, ‘ब्राह्मण’, ‘मुगल’, ‘कुरेशी’ लिखवा देते हैं। यहां तक की अब तो लोग ट्रैक्टर और ई-रिक्शा पर ऐसा ही लिखवा देते हैं। इस पर मुंबई के रहने वाले शिक्षक हर्षल प्रभु का ध्यान गया और उन्होंने एक पत्र लिखकर पीएम का भी ध्यान इस तरफ दिलाया। हर्षल ने अपनी शिकायत में लिखा कि, यूपी सहित कुछ राज्यों में लोग अपने वाहनों पर जाति लिखवाकर गर्व मासूस करते हैं। जिससे सामाजिक ताने बने को नुकसान पहुंचता है। जो कानून के खिलाफ है। इसलिए इस पर तुरंत लोग लगाई जानी चाहिए। पीएमओ को म...

PM मोदी ने की 'मन की बात', किसानों का नहीं किया कोई जिक्र

Image
  Mann Ki Baat: किसान आंदोलन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात कार्यक्रम के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की. कयास लगाए जा रहे थे कि पीएम मोदी किसानों के मुद्दे पर विचार रख सकते हैं   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2020 के आखिरी ' मन की बात (Mann Ki Baat)' कार्यक्रम के जरिये देश को संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी, आत्मनिर्भर, वोकल फॉर लोकल और तेंदुए एवं शेरों की बढ़ती आबादी का जिक्र किया. हालांकि, उन्होंने करीब 30 मिनट के अपने भाषण में किसानों के मुद्दे पर कोई बात नहीं की. प्रधानमंत्री ने कहा कि साल 2020 में चुनौतियां खूब आईं. संकट भी अनेक आए. कोरोना के कारण दुनिया में सप्लाई चेन को लेकर अनेक बाधाएं भी आईं, लेकिन, हमने हर संकट से नया सबक लिया."   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे पहले कई मौकों पर किसान आंदोलन (Farmers Protest) को लेकर बयान दे चुके हैं. उन्होंने विपक्ष पर कृषि कानूनों को लेकर किसानों के बीच भ्रम फैलाने का आरोप लगाया. कयास लगाए जा रहे थे कि पीएम मोदी 'मन की बात' कार्य...

ताली-थाली बजाकर किया किसानों ने 'मन की बात' का विरोध

Image
पीएम नरेंद्र मोदी ने आज अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देशवासियों को संबोधित किया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में किसान आंदोलन का कोई जिक्र नहीं किया. पीएम के संबोधन के दौरान सिंघू बॉर्डर समेत कई जगहों पर किसानों ने ताली और थाली बजाकर विरोध दर्ज कराया. बता दें कि किसानों और सरकार के बीच अगली बातचीत 29 दिसंबर को होगी   कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का प्रदर्शन 31वें दिन भी जारी है। किसानों ने रविवार को थाली बजाकर ... Read more at: https://hindi.asianetnews.com/national-news/farmers-protest-against-farms-bill-news-and-update-kpp-qlz97n कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का प्रदर्शन 31वें दिन भी जारी है। किसानों ने रविवार को थाली बजाकर ... Read more at: https://hindi.asianetnews.com/national-news/farmers-protest-against-farms-bill-news-and-update-kpp-qlz97n कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का प्रदर्शन 31वें दिन भी जारी है। किसानों ने रविवार को थाली बजाकर ... Read more at: https://hindi.asianetnews.com/national-news/farmers-protest-against-farms-bill-news-and-up...