UP में सीज होंगे ऐसे वाहन, परिवहन आयुक्त ने दिए आदेश, PMO से मिली शिकायत के बाद

सावधान ! वाहनों पर जाति सूचक शब्द लिखे तो खैर नही ! लगेगा जबरजस्त जुर्माना  होगी लीगल इनक्वायरी - दैनिक सृजनवाहन पर जाति का नाम लिखा तो प्रशासन करेगा बड़ी कार्रवाई, जानिए सबकुछ-If you  write the name of the caste on the vehicle | News24

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) से मिले निर्देश के बाद उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग उन गाड़ियों को सीज करेगा। जिनकी नंबर प्लेट पर जाति लिखी रहती है। PMO के इस निर्देश के पीछे महाराष्ट्र के शिक्षक हर्षल प्रभु का लिखा हुआ पत्र है, इस पत्र में उन्होंने उत्तर प्रदेश प्रदेश में चलने वाले वाहनों के पीछे लिखी जातियों के मुद्दे को उठाया था। इसे सामाजिक समाज के लिए एक बड़ा खतरा बताया था। यूपी में वाहनों पर अक्सर देखा गया है कि, लोग जातियां लिखवा देते हैं। वाहन कोई भी हो बाइक-कार या फिर ट्रक-बस सभी लोग ‘क्षत्रिय’, ‘जाट’, ‘यादव’, ‘ब्राह्मण’, ‘मुगल’, ‘कुरेशी’ लिखवा देते हैं। यहां तक की अब तो लोग ट्रैक्टर और ई-रिक्शा पर ऐसा ही लिखवा देते हैं। इस पर मुंबई के रहने वाले शिक्षक हर्षल प्रभु का ध्यान गया और उन्होंने एक पत्र लिखकर पीएम का भी ध्यान इस तरफ दिलाया।

If 'caste' Written On Vehicles, Action Will Be Taken Under Section 177 - अब  वाहनों पर लिखी मिली 'जाति' तो धारा 177 के तहत होगी कार्रवाई, जानिए वजह |  Patrika News

हर्षल ने अपनी शिकायत में लिखा कि, यूपी सहित कुछ राज्यों में लोग अपने वाहनों पर जाति लिखवाकर गर्व मासूस करते हैं। जिससे सामाजिक ताने बने को नुकसान पहुंचता है। जो कानून के खिलाफ है। इसलिए इस पर तुरंत लोग लगाई जानी चाहिए। पीएमओ को मिली शिकायत के बाद उन्होंने मामले को संज्ञान में लिया और शिकायत को उत्तर प्रदेश सीएमओं ऑफिस भेजी।

सावधान ! वाहनों पर जाति सूचक शब्द लिखे तो खैर नही ! लगेगा जबरजस्त जुर्माना  होगी लीगल इनक्वायरी - दैनिक सृजन

पीएमओ से मिली शिकायत के बाद अपर परिवहन आयुक्त मुकेश चंद्र हरकत में आये और ऐसे वाहनों के खिलाफ अभियान चलाने का आदेश दिया है। इस आदेश में साफ़ कहा गया है कि, अगर किसी वाहन की नंबर प्लेट पर या फिर वाहन पर जाति लिखी है तो उस वाहन को सीज कर दिया जाए। प्रदेश में करीब हर 20वें वाहन पर जाति लिखी हुई दिखती है, लेकिन पीएमओं से मिली शिकायत के बाद अब ऐसे वाहनों को लेकर कड़ी कार्रवाई की तैयारी है।

 

 

Comments

Popular posts from this blog

हाथरस : पुलिस पर उठे सवाल, पहले कहा रेप नहीं हुआ, अब कहा जबरन सेक्सुअल इंटरकोर्स की पुष्टि नहीं

उत्तर प्रदेश सरकार ने व्यापारियों को दी बड़ी राहत, अब टर्न ओवर के आधार पर जमा करेंगे टैक्स

भारत में 6 लोगों में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिला है. ये 6 लोग ब्रिटेन की यात्रा से वापस देश लौटे हैं