World: डोनाल्ड ट्रंप बोले- भारत और चीन के बीच स्थिति गंभीर, दोनों की मदद के लिए तैयार
ट्रंप ने कहा कि यह स्थिति (भारत-चीन तनाव) बेहद गंभीर है और हम भारत और चीन की मदद में खड़े हैं. अगर हम कुछ कर सकते हैं तो दोनों की मदद करने में हमें खुशी होगी. ट्रंप ने कहा कि भारत-चीन तनाव के मुद्दे पर उनकी दोनों देशों के साथ बातचीत चल रही है.
donalt trump
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है और उन्हें अपना मित्र बताते हुए कहा कि वे काफी अच्छा काम कर रहे हैं. राष्ट्रपति ट्रंप ने यह बात चीन के संदर्भ में कही.
ट्रंप ने कहा, मौजूदा वक्त में चीन ऐसा देश है, जिसकी चर्चा रूस से ज्यादा होनी चाहिए क्योंकि चीन जो काम कर रहा है काफी बदतर है. ट्रंप ने फिर एक बार कोरोना वायरस पर तंज कसते हुए इसे चाइना वायरस बताया और कहा कि दुनिया को देखना चाहिए कि चीन ने वायरस को लेकर क्या किया. दुनिया में उसने 188 देशों के साथ क्या किया है, इसे देखा जाना चाहिए.
ट्रंप ने कहा कि यह स्थिति (भारत-चीन तनाव) गंभीर है और हम भारत और चीन की मदद में खड़े हैं. अगर हम कुछ कर सकते हैं तो दोनों की मदद करने में हमें खुशी होगी. ट्रंप ने कहा कि भारत-चीन तनाव के मुद्दे पर उनकी दोनों देशों के साथ बातचीत चल रही है.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, हमें भारत और पीएम मोदी की ओर से बहुत समर्थन मिला है. मेरा विचार है कि भारतीय लोग मुझे वोट देंगे. मैंने कोरोना महामारी से पहले भी कहा था कि वहां के लोग बहुत भरोसेमंद हैं. आप लोगों (भारतीय) को एक महान नेता मिला है जो महान इंसान भी है. राष्ट्रपति ट्रंप ने आशा जताई कि भारतीय लोग उन्हें बड़ी तादाद में वोट देंगे.
Comments