#Baliya पत्रकार हत्याकांड में पुलिस के दावे को पिता ने किया खारिज | बलिया
पत्रकार की हत्या पर बोले राहुल गांधी- 'वादा था राम राज का, दे दिया गुंडाराज' file photo बलिया के फेफना थाने इलाके में एक टीवी पत्रकार की हत्या का मामला सामने आया है. हत्या का आरोप गांव के प्रधान पर ही लगा है.पुलिस ने मामले में 10 लोगों को नामजद किया है, जिसमें से 6 को गिरफ्तार किया जा चुका है और 4 अभी भी फरार बताए जा रहे हैं. परिजनों का आरोप है की गांव के प्रधान और कुछ लोगों से उनकी पुरानी रंजिश चली आ रही थी. बीच मे सुलह समझौता भी हुआ था जिसके बाद आज प्रधान प्रतिनिधि का भाई सोनू उसको बुलाकर अपने साथ ले गया था और अपने घर मे ही गोली मारकर हत्या कर दी . पुलिस पट्टीदारों के बीच के विवाद को देखते हुए इस मामले में की जांच में जुटी हुई है और हत्यारो की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है. उत्तर प्रदेश के के मामले को पुलिस जहां इसे संपत्ति विवाद का मामला बता रही है वहीं परिजनों ने इस दावे को खारिज कर दिया है. इस मामले में हत्या के तीन आरोपी पकड़े गए हैं. एक निजी न्यूज चैनल के पत्रकार रतन सिंह की सोमवार रात 9 बजे हत्या कर दी गई थी. घटना उनके...