Posts

Showing posts from August, 2020

#Baliya पत्रकार हत्याकांड में पुलिस के दावे को पिता ने किया खारिज | बलिया

Image
  पत्रकार की हत्या पर बोले राहुल गांधी- 'वादा था राम राज का, दे दिया गुंडाराज'   file photo  बलिया के फेफना थाने इलाके में एक टीवी पत्रकार की हत्या का मामला सामने आया है. हत्या का आरोप गांव के प्रधान पर ही लगा है.पुलिस ने मामले में 10 लोगों को नामजद किया है, जिसमें से 6 को गिरफ्तार किया जा चुका है और 4 अभी भी फरार बताए जा रहे हैं. परिजनों का आरोप है की गांव के प्रधान और कुछ लोगों से उनकी पुरानी रंजिश चली आ रही थी. बीच मे सुलह समझौता भी हुआ था जिसके बाद आज प्रधान प्रतिनिधि का भाई सोनू उसको बुलाकर अपने साथ ले गया था और अपने घर मे ही गोली मारकर हत्या कर दी . पुलिस पट्टीदारों के बीच के विवाद को देखते हुए इस मामले में की जांच में जुटी हुई है और हत्यारो की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.   उत्तर प्रदेश के    के मामले को पुलिस जहां इसे संपत्ति विवाद का मामला बता रही है वहीं परिजनों ने इस दावे को खारिज कर दिया है. इस मामले में हत्या के तीन आरोपी पकड़े गए हैं. एक निजी न्यूज चैनल के पत्रकार रतन सिंह की सोमवार रात 9 बजे हत्या कर दी गई  थी. घटना उनके...

#MAHARASHTRA महाराष्‍ट्र के रायगढ़ में इमारत गिरने से 2 की मौत, मलबे में 25 लोगों के दबे होने की आशंका

Image
महाराष्ट्र के रायगढ़ (Raigarh) जिले में पांच मंजिला आवासीय इमारत गिरने के हादसे के एक दिन बाद भी बचावकर्मियों ने मलबे में जीवितों की तलाश जारी रखी है. वहीं पुलिस ने कहा कि 19 लोग अब भी लापता हैं. इस हादसे में अब तक 2 की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में सोमवार को पांच मंजिला आवासीय इमारत गिर गई. पुलिस ने बताया कि इमारत दस साल पुरानी थी.   NDRF के अध‍िकारी ने बताया, 'आज शाम 6:30 बजे महाराष्ट्र में रायगढ़ जिले के महाड तहसील के काजलपुरा इलाके में 5 माले की इमारत गिर गई. NDRF की तीन टीमों को घटनास्थल पर भेजा गया है. तीनों ही टीमें सभी जरूरी उपकरणों के साथ गई हैं.' गृहमंत्री अमित शाह ने इस घटना पर दुख जताया है और उन्होंने NDRF के डीजी से बात करके हर जरूरी सहायता देने का आश्वासन दिलाया है. रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक अनिल पारस्कर ने बताया कि मलबे से अब तक आठ लोगों को बचाया गया है और 19 लोग अब भी लापता हैं    टीवी पर चली फुटेज में घटनास्थल पर धूल का बड़ा गुबार देखा जा सकता है. जानकारी है कि पांच मंजिला यह बिल्डिंग लगभग महज 10 साल पुरानी थी. इसमें 45 से 47 फ्ल...

#Hong Kong हांगकांग में को दूसरी बार हुआ Covid-19 संक्रमण, WHO ने कहा- जल्दबाजी न करें

Image
# UP NO1 VOICE NEWS First case of coronavirus reinfection: हांगकांग (Hong Kong) ने एक ही व्यक्ति के 5 महीनों के भीतर दूसरी बार संक्रमित (Covid-19) हो जाने का दावा किया है. हांगकांग के मुताबिक ये दुनिया का पहला ऐसा प्रमाणिक मामला है. हालांकि इससे पहले चीन भी ऐसे दावे कर चुका है.     हांगकांग. चीन (China) के बाद अब हांगकांग (Hong Kong) के वैज्ञानिकों ने दावा किया कि उनके पास कोरोना वायरस (Coronavirus) से दोबारा संक्रमित हुए व्यक्ति का एक प्रमाणित मामला है. हालांकि हांगकांग के दावे पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का कहना है कि एक मरीज़ के मामले से किसी परिणाम पर नहीं पहुंचना चाहिए. इससे पहले चीन ने भी एक महिला और एक पुरुष के छह महीने के भीतर दूसरी बार संक्रमित हो जाने का दावा किया था. हांगकांग के मुताबिक, 30 साल से अधिक आयु का यह व्यक्ति पहली बार साढ़े चार महीने पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हुआ था. ...

dilli हिंसा: कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका, कहा- आरोपी को दंगों की उग्रता के बारे में थी जानकारी

Image
    दिल्ली की एक अदालत ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली में इस साल की शुरुआत में चांद बाग पुलिया के पास हुई हिंसा में कथित रूप से शामिल एक अभियुक्त की जमानत याचिका को खारिज करते हुए कहा कि वह 'दंगों की उग्रता के प्रति सचेत' था। कोर्ट ने कहा, 'यह अदालत इस तथ्य के प्रति सचेत है कि चांद बाग पुलिया या उसके आसपास के क्षेत्र में सांप्रदायिक दंगे कितने भयंकर थे, जिसमें बड़े पैमाने पर सार्वजनिक और निजी संपत्तियों को नुकसान हुआ। इसमें कई लोग घायल हो गए और आईबी अधिकारी अंकित शर्मा की निर्मम हत्या कर दी गई।' कड़कड़डूमा कोर्ट के न्यायाधीश विनोद यादव ने शनिवार को गुलफाम की जमानत याचिका को खारिज कर दिया। इसके साथ ही कहा कि अपराध की गंभीरता और इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए कि प्रत्यक्षदर्शी एक ही इलाके के निवासी हैं और यदि इस स्तर पर जमानत पर रिहा कर दिया जाता है, तो वह गवाहों को धमका सकता है।  उन्होंने कहा, 'इस तरह, मैं आवेदक को जमानत देने के लिए इच्छुक नहीं हूं। जमानत याचिका तदनुसार खारिज कर दी जाती है।' आरोपी की ओर से वकील अनीस मोहम्मद कोर्ट में पेश हुए और कहा कि आर...

उत्तर प्रदेश सरकार ने व्यापारियों को दी बड़ी राहत, अब टर्न ओवर के आधार पर जमा करेंगे टैक्स

Image
  केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी में किए गए संशोधन के आधार पर राज्यों को इसमें संशोधन करना होता है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य के छोटे व्यापारियों को बड़ी राहत दी है। छोटे व्यापारी अब जीएसटी में समाधान योजना का लाभ लेते हुए टर्न ओवर के आधार पर टैक्स जमा कर करेंगे। इसके लिए उत्तर प्रदेश माल और सेवा कर (तृतीय संशोधन) विधेयक 2020 को विधानसभा में शनिवार को मंजूरी दी गई। केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी में किए गए संशोधन के आधार पर राज्यों को इसमें संशोधन करना होता है।  इसके मुताबिक उत्तर प्रदेश माल और सेवा कर संशोधन विधेयक पास हुआ। इसमें नई धारा-10 जोड़ी गई है। इसके मुताबिक सर्विस प्रोवाइडर को समाधान योजना का लाभ लेने की सुविधा दे दी गई है। अभी तक सर्विस प्रोवाइडर में यह सुविधा सिर्फ रेस्टोरेंट वालों को ही मिल रही थी। नई व्यवस्था के आधार पर अब छोटे व्यापारी फिक्स यानी तय दर पर टैक्स जमा कर सकेंगे। इसके साथ ही आईटीसी क्लेम में होने वाले फर्जीवाड़े को रोकने की व्यवस्था भी की गई है। मसलन, बिना इनवॉइस के माल लेने वाले वास्तविक लाभार्थियों पर कार्रवाई की व्यवस्था की जाए...

यूपी-दिल्ली में धमाकों की साजिश रच रहा था ISIS आतंकी, राम मंदिर भी था निशाने में

Image
UP NO1 VOICE NEWS दिल्ली में एनकाउंटर के बाद दबोचा गया संदिग्ध आतंकी मोहम्मद मुस्तकीम खान उर्फ यूसुफ ने कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उसने पुलिस को बताया कि वह दिल्ली और यूपी में धमाके करने की साजिश रच रहा था। यह भी माना जा रहा है कि राम मंदिर निर्माण को लेकर भी यह मॉड्यूल ब्लास्ट करना चाहता था। जिसके लिए इसे अफगानिस्तान में मौजूद इसके आकाओं के जरिए दिशा-निर्देश दिए जा रहे थे। स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा का कहना है कि अभी उसके और इस पूरे मॉड्यूल के निशाने पर दिल्ली को दहलाने और लोन वुल्फ अटैक की तैयारी करने के अलावा और क्या था, इसकी जांच की जा रही है। यह पूछे जाने पर कि क्या राम मंदिर को लेकर भी ये कुछ करने की फिराक में था तो डीसीपी का जवाब था कि हम सभी कोणों से जांच कर रहे हैं। चूंकि यह पूरी तरह से जांच में सहयोग नहीं कर रहा है, इसलिए जांच पूरी होने के पहले इससे निशाने पर क्या था, यह कहना मुश्किल है।    बहरहाल अब पूछताछ में उससे यह जानने की कोशिश की जा रही है कि राजधानी के किन-किन इलाकों में उसने रेकी की? कौन सा बड़ा चेहरा इस आतंकी के निशाने पर थ...

##PM नरेंद्र मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि, बोले- भाषण से ज्यादा उनके मौन में थी ताकत

Image
 UP NO1 VOICE NEWS PM नरेंद्र मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि, बोले- भाषण से ज्यादा उनके मौन में थी ताकत     भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की आज दूसरी पुण्यतिथि है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'प्यारे अटल जी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि। भारत हमेशा उनकी उत्कृष्ट सेवा और हमारे राष्ट्र की प्रगति के प्रयासों को याद रखेगा।' पीएम मोदी ने एक संदेश में कहा, 'यह देश अटल जी के योगदान को कभी नहीं भुला सकता है। उनके नेतृत्व में हमने परमाणु शक्ति में भी देश का सर ऊंचा किया। पार्टी नेता हो, सांसद हो, मंत्री हो या फिर प्रधानमंत्री, अटल जी ने हर भूमिका में आदर्श स्थापित किया।'     पीएम मोदी ने आगे कहा, 'अटल जी के जीवन की विशेषता के रूप में बहुत सारी बातें कही जा सकती हैं। उनके भाषण की सदैव चर्चा होती है, लेकिन जितनी ताकत उनके भाषण में थी, उससे कई गुणा अधिक ताकत उनके मौन में थी। वो जनसभा में भी जब दो-चार वाक्य बोलने के बाद मौन हो जाते थे, तो...

WHO की चेतावनी- रूस को वैक्सीन के मामले में आगे नहीं बढ़ना चाहिए, ये खतरनाक

Image
 UP NO1 VOICE NEWS व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने की घोषणा की, 'हमने कोरोना की सुरक्षित वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) बना ली है और देश में रजिस्टर्ड भी करा लिया है.'हालांकि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि उसके पास अभी तक रूस के ज़रिए विकसित किए जा रहे कोरोना वैक्सीन के बारे में जानकारी नहीं है. पेरिस.  रूस (Russia) ने कोरोना वायरस की वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) बनाने की रेस में बाजी मारते हुए मंगलवार को कोविड-19 की वैक्सीन बना लेने का ऐलान कर दिया. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने की घोषणा की, 'हमने कोरोना की सुरक्षित वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) बना ली है और देश में रजिस्टर्ड भी करा लिया है. मैंने अपनी दो बेटियों में एक बेटी को पहली वैक्सीन लगवाई है और वह अच्छा महसूस कर रही है.' हालांकि अब विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि उसके पास अभी तक रूस के ज़रिए विकसित किए जा रहे कोरोना वैक्सीन के बारे में जानकारी नहीं है. WHO ने रूस को वैक्सीन के मामले में जल्दबाजी न दिखाने के लिए कहा है और उसके इस रवैये को खतरनाक भी बताया है. रूस ने वैक्सीन ...