#Baliya पत्रकार हत्याकांड में पुलिस के दावे को पिता ने किया खारिज | बलिया

 पत्रकार की हत्या पर बोले राहुल गांधी- 'वादा था राम राज का, दे दिया गुंडाराज'

 यूपी के बलिया में पत्रकार की गोली ... file photo

 बलिया के फेफना थाने इलाके में एक टीवी पत्रकार की हत्या का मामला सामने आया है. हत्या का आरोप गांव के प्रधान पर ही लगा है.पुलिस ने मामले में 10 लोगों को नामजद किया है, जिसमें से 6 को गिरफ्तार किया जा चुका है और 4 अभी भी फरार बताए जा रहे हैं. परिजनों का आरोप है की गांव के प्रधान और कुछ लोगों से उनकी पुरानी रंजिश चली आ रही थी. बीच मे सुलह समझौता भी हुआ था जिसके बाद आज प्रधान प्रतिनिधि का भाई सोनू उसको बुलाकर अपने साथ ले गया था और अपने घर मे ही गोली मारकर हत्या कर दी . पुलिस पट्टीदारों के बीच के विवाद को देखते हुए इस मामले में की जांच में जुटी हुई है और हत्यारो की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.

 UP: बलिया में दिल दहला देने वाली ...

उत्तर प्रदेश के   के मामले को पुलिस जहां इसे संपत्ति विवाद का मामला बता रही है वहीं परिजनों ने इस दावे को खारिज कर दिया है. इस मामले में हत्या के तीन आरोपी पकड़े गए हैं. एक निजी न्यूज चैनल के पत्रकार रतन सिंह की सोमवार रात 9 बजे हत्या कर दी गई  थी. घटना उनके घर के पास हुई थी. रतन सिंह के पिता ने कहा है कि किसी के साथ भी संपत्ति का विवाद नहीं था. उन्होंने कहा, कृपा करके घटनास्थल पर जाकर देखें. पुलिस मामले को घुमाने की कोशिश कर रही है.  

उत्तर प्रदेश के बलिया में टीवी ...

 पत्रकार की हत्या पर बोले राहुल गांधी- 'वादा था राम राज का, दे दिया गुंडाराज'

Rahul Gandhi Denies 'Collusion' Charge as Sibal Walks Back on ...

वहीं पुलिस का दावा है कि रतन सिंह जिले के शहरी इलाके में रहते थे. उनका आरोपियों के साथ  संपत्ति के एक मामले में झगड़ा चल रहा था. बीती रात रतन सिंह इसी मामले में अपने गांव गए थे जहां उनको दौड़कर गोली मार दी गई. उन्होंने खुद को बचाने की कोशिश की लेकिन उनको गोलियां लग गईं.  इस हत्याकांड में शामिल तीनों आरोपियों को पकड़ लिया गया है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

आजमगढ़ जोन के आईजी सुभाष दुबे ने मीडिया को बताया कि विवाद संपत्ति पर आरोपियों ने एक दीवार बना ली थी. इसके इन लोगों ने घास का ढेर भी लगा रखा था जिसे पत्रकार रतन सिंह ने पहुंचकर हटा दिया. इस पर झगड़ा शुरू हो गया और तीनों ने मिलकर रतन सिंह पर हमला बोल दिया. मौके पर उनकी मौत हो गई. पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही दुबे ने यह भी बताया कि इस मामले का पत्रकारिता के पेशे कोई संबंध नहीं है. फिलहाल सीएम योगी आदित्यनाथ ने पत्रकार के परिवार को मदद के लिए 10 लाख रुपये देने का ऐलान किया है. आपको बता दें कि बीते  महीने ही गाजियाबाद में भी एक  के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

 

Comments

Popular posts from this blog

हाथरस : पुलिस पर उठे सवाल, पहले कहा रेप नहीं हुआ, अब कहा जबरन सेक्सुअल इंटरकोर्स की पुष्टि नहीं

उत्तर प्रदेश सरकार ने व्यापारियों को दी बड़ी राहत, अब टर्न ओवर के आधार पर जमा करेंगे टैक्स

भारत में 6 लोगों में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिला है. ये 6 लोग ब्रिटेन की यात्रा से वापस देश लौटे हैं