#MAHARASHTRA महाराष्ट्र के रायगढ़ में इमारत गिरने से 2 की मौत, मलबे में 25 लोगों के दबे होने की आशंका
महाराष्ट्र के रायगढ़ (Raigarh) जिले में पांच मंजिला आवासीय इमारत गिरने के हादसे के एक दिन बाद भी बचावकर्मियों ने मलबे में जीवितों की तलाश जारी रखी है. वहीं पुलिस ने कहा कि 19 लोग अब भी लापता हैं. इस हादसे में अब तक 2 की मौत हो चुकी है.
महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में सोमवार को पांच मंजिला आवासीय इमारत गिर गई. पुलिस ने बताया कि इमारत दस साल पुरानी थी.
NDRF के
अधिकारी ने बताया, 'आज शाम 6:30 बजे महाराष्ट्र में रायगढ़ जिले के महाड
तहसील के काजलपुरा इलाके में 5 माले की इमारत गिर गई. NDRF की तीन टीमों को
घटनास्थल पर भेजा गया है. तीनों ही टीमें सभी जरूरी उपकरणों के साथ गई
हैं.'
गृहमंत्री अमित शाह ने इस घटना पर दुख जताया है और उन्होंने NDRF के डीजी से बात करके हर जरूरी सहायता देने का आश्वासन दिलाया है.
टीवी पर चली फुटेज में घटनास्थल पर धूल का बड़ा गुबार देखा जा सकता है. जानकारी है कि पांच मंजिला यह बिल्डिंग लगभग महज 10 साल पुरानी थी. इसमें 45 से 47 फ्लैट थे. बताया जा रहा है कि सबसे पहले ऊपरी की तीसरी मंजिलें पहले गिरनी शुरू हुई थीं, जिसके बाद पूरी बिल्डिंग ही ध्वस्त हो गई. अभी स्थानीय अथॉरिटी यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि हर फ्लैट में कितने लोग मौजूद थे. इसके लिए एक लिस्ट बनाई जा रही है. बिल्डिंग काफी पुरानी नहींं है, ऐसे में बिल्डिंग के निर्माण में बने मटीरियल की जांच की जाएगी और देखा जाएगा कि बिल्डिंग के गिरने का कारण क्या था.
पिछले महीने मुंबई में भी भारी बारिश के चलते एक बहुमंजिला इमारत गिर गई थी जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई थी जबकि कई अन्य घायल हो गए थे
Comments