#MAHARASHTRA महाराष्‍ट्र के रायगढ़ में इमारत गिरने से 2 की मौत, मलबे में 25 लोगों के दबे होने की आशंका

महाराष्ट्र के रायगढ़ (Raigarh) जिले में पांच मंजिला आवासीय इमारत गिरने के हादसे के एक दिन बाद भी बचावकर्मियों ने मलबे में जीवितों की तलाश जारी रखी है. वहीं पुलिस ने कहा कि 19 लोग अब भी लापता हैं. इस हादसे में अब तक 2 की मौत हो चुकी है.

 महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में सोमवार को पांच मंजिला आवासीय इमारत गिर गई. पुलिस ने बताया कि इमारत दस साल पुरानी थी.महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में सोमवार को पांच मंजिला आवासीय इमारत गिर गई. पुलिस ने बताया कि इमारत दस साल पुरानी थी.

 

NDRF के अध‍िकारी ने बताया, 'आज शाम 6:30 बजे महाराष्ट्र में रायगढ़ जिले के महाड तहसील के काजलपुरा इलाके में 5 माले की इमारत गिर गई. NDRF की तीन टीमों को घटनास्थल पर भेजा गया है. तीनों ही टीमें सभी जरूरी उपकरणों के साथ गई हैं.'

गृहमंत्री अमित शाह ने इस घटना पर दुख जताया है और उन्होंने NDRF के डीजी से बात करके हर जरूरी सहायता देने का आश्वासन दिलाया है.


 रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक अनिल पारस्कर ने बताया कि मलबे से अब तक आठ लोगों को बचाया गया है और 19 लोग अब भी लापता हैं.रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक अनिल पारस्कर ने बताया कि मलबे से अब तक आठ लोगों को बचाया गया है और 19 लोग अब भी लापता हैं 

 

टीवी पर चली फुटेज में घटनास्थल पर धूल का बड़ा गुबार देखा जा सकता है. जानकारी है कि पांच मंजिला यह बिल्डिंग लगभग महज 10 साल पुरानी थी. इसमें 45 से 47 फ्लैट थे. बताया जा रहा है कि सबसे पहले ऊपरी की तीसरी मंजिलें पहले गिरनी शुरू हुई थीं, जिसके बाद पूरी बिल्डिंग ही ध्वस्त हो गई. अभी स्थानीय अथॉरिटी यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि हर फ्लैट में कितने लोग मौजूद थे. इसके लिए एक लिस्ट बनाई जा रही है. बिल्डिंग काफी पुरानी नहींं है, ऐसे में बिल्डिंग के निर्माण में बने मटीरियल की जांच की जाएगी और देखा जाएगा कि बिल्डिंग के गिरने का कारण क्या था.

पिछले महीने मुंबई में भी भारी बारिश के चलते एक बहुमंजिला इमारत गिर गई थी जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई थी जबकि कई अन्य घायल हो गए थे

  राज्य आपदा प्रबंधन इकाई के मंत्रालय राज्य नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि महाड तहसील के काजलपुरा में ‘तारक गार्डन’ इमारत सोमवार देर शाम करीब सात बजे ढह गई.राज्य आपदा प्रबंधन इकाई के मंत्रालय राज्य नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि महाड तहसील के काजलपुरा में ‘तारक गार्डन’ इमारत सोमवार देर शाम करीब सात बजे ढह गई. 

 राज्य आपदा प्रबंधन इकाई के मंत्रालय राज्य नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि महाड तहसील के काजलपुरा में ‘तारक गार्डन’ इमारत सोमवार देर शाम करीब सात बजे ढह गई.अधिकारी ने बताया कि इमारत में करीब 40 फ्लैट थे. उन्होंने बताया कि बचाये गये लोगों को महाड के एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह जगह मुंबई से करीब 170 किलोमीटर दूर है.

 बचाव कार्य के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम मौके पर लगातार काम कर रही है.बचाव कार्य के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम मौके पर लगातार काम कर रही है. 

 एनडीआरएफ की टीम अत्‍याधुनिक उपकरणों की भी मदद ले रही है.एनडीआरएफ की टीम अत्‍याधुनिक उपकरणों की भी मदद ले रही है.

 

 

 

 

 

Comments

Popular posts from this blog

Big Breaking News :पुलिस विभाग में 16 हजार से ज्यादा पदों पर नियुक्ति, दिसंबर-जनवरी में परीक्षा

उत्तर प्रदेश सरकार ने व्यापारियों को दी बड़ी राहत, अब टर्न ओवर के आधार पर जमा करेंगे टैक्स

९ साल की मासूम बच्ची के साथ छेड़छाड़, ६ दिन बाद दिनांक 16/09/2020 FIR दर्ज हुई।