Posts

Showing posts from September, 2020

Big Breaking News :पुलिस विभाग में 16 हजार से ज्यादा पदों पर नियुक्ति, दिसंबर-जनवरी में परीक्षा

Image
 विभाग में अन्य 9495 पदों पर भर्ती के लिए टेक्निकल एसेसमेंट की प्रक्रिया भी तेज हो गई है. जिसमें सिविल पुलिस में दरोगा के 9027, पीएसी प्लाटून कमांडर के 445 और फायर मैन के 23 पद शामिल हैं.   लखनऊ : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने विभाग में 16 हजार से अधिक पदों पर भर्ती कराने की तैयारी कर ली है. बोर्ड ने जेल वार्डर, घुड़सवार पुलिस आरक्षी व अग्निशमन विभाग में फायरमैन के 5805 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा की डेट घोषित कर दी. इन पदों पर लिखित परीक्षा 19 दिसंबर और 20 दिसंबर, 2020 को आयोजित कराई जाएगी. पदों में जेल वार्डर के 3638, घुड़सवार पुलिस के 102 और फायर मैन के 2065 पद शामिल हैं.  इसके अलावा विभाग में अन्य 9495 पदों पर भर्ती के लिए टेक्निकल एसेसमेंट की प्रक्रिया भी तेज हो गई है. जिसमें सिविल पुलिस में दरोगा के 9027, पीएसी प्लाटून कमांडर के 445 और फायर मैन के 23 पद शामिल हैं. बता दें कि सब इंस्पेक्टर मिनिस्टिरियल, स्टेनो और अकाउंटेंट के 1399 के पदों पर सीधी भर्ती के लिए टेंडर की प्रक्रिया अभी जारी है.   गौरतलब है कि बोर्ड ने सितंबर मे...

साझा प्रेसवार्ता में विपक्ष पर अटैक, राज्यसभा उपसभापति के बचाव में आए केंद्र के छह मंत्री

Image
  कृषि से जुड़े दो बिल को ध्वनि मत से राज्यसभा में पास करवाया जा चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे ऐतिहासिक दिन बता चुके हैं. साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि एमएसपी की व्यवस्था जारी रहेगी. सरकारी खरीद जारी रहेगी.     कृषि से जुड़े दो बिल को ध्वनि मत से राज्यसभा में पास करवाया जा चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे कृषि इतिहास में बड़ा दिन बता चुके हैं. वहीं आज राज्यसभा में काफी हंगामा भी देखा गया और राज्यसभा के उपसभापति का अनादर भी विपक्षी सांसदों ने किया. जिस पर केंद्र सरकार के 6 मंत्रियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इनमें राजनाथ सिंह, प्रकाश जावड़ेकर, प्रहलाद जोशी, पीयूष गोयल, थावर चंद गहलोत और मुख्तार अब्बास नकवी शामिल रहे. विपक्ष पर निशाना साधते हुए राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह का अनादर करने के मुद्दे पर राजनाथ सिंह ने कहा कि यह घटना काफी गलत थी. ऐसा नहीं किया जाना चाहिए था. यह दुखद थी. संसदीय मर्यादा का उल्लंघन हुआ. उपसभापति के साथ किया गया आचरण गलत था. आसन पर चढ़ना, रूल बुक फाड़ना काफी दुखद था. इससे न केवल उनकी प्रतिष्...

९ साल की मासूम बच्ची के साथ छेड़छाड़, ६ दिन बाद दिनांक 16/09/2020 FIR दर्ज हुई।

Image
मामला ललितपुर जिले के धवा गाँव का हैं जो की मड़ावरा थाने के अंतर्गत आता हैं। dekhe video  https://youtu.be/qWYzbN3qY5U    मामला ललितपुर जिले के धवा गाँव का हैं जो की मड़ावरा थाने के अंतर्गत आता हैं। जहाँ पर दिनांक 10 सितम्बर 2020 को गांव के ही एक युवक द्वारा ९ साल की मासूम बच्ची के साथ छेड़छाड़ का मामला संज्ञान मैं आया है रोहित पुत्र जगभान कुर्मी ने दोपहर करीब 1 बजे आशाराम अहिरवार की बेटी को अपने पास बुला कर बोलै जाओ गुटका ले आओ जिस पर बच्ची उसके पास चली गई और जैसे ही बच्ची अंदर पहुंची रोहित ने दरवाजा बंद कर लिया।      और छेड़छाड़ चालू कर दी जिस पर बच्ची ने रोना चालू किया तो दरिंदे ने बच्ची को १०० रूपये लालच दिखाया और बोला किसी से मत कहना। फिर छेड़खानी चालू कर दी जिस पर बच्ची फिर तेज से चीखी और चिल्लाई जिसकी चीक पुकार सुनकर आशाराम तुरंत दौड़ पड़े और जाकर दरवाजा खोने का प्रयास किया और सफल होगये लेकिन आशाराम के होश तब उड़ गए जब उन्होंने देखा रोहित पुत्र जगभान कुर्मी माशूम के साथ छेड़छाड़ कर रहा था    जिस पर आशाराम ने तुरंत अपनी बच्ची को छुड़ाया और प...

हाईवे पर एकाएक पहुंच गए नाग-नागिन, एक घंटे तक लगा जाम, कार से उतर कर युवक ने सांप के जोड़ों को पकड़ा

Image
  यूपी के अमरोहा मेें नेशनल हाईवे पर चौपला ओवरब्रिज के पास दोपहर अचानक एक नाग-नागिन आ गए। जिससे वाहनों की रफ्तार थम गई। एक घंटे तक जाम लगा रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने जाम में फंसे एक व्यक्ति की मदद से सांपों को पकड़ा। इसके बाद यातायात सुचारू कराया जा सका। घटना गजरौला के नेशनल हाईवे पर चौपला ओवरब्रिज के पास से जुड़ी है। सड़क के बीचो-बीच दो सांपों को देख मौके पर अफरातफरी मच गई। चालकों ने वाहन रोक दिए। करीब एक घंटे तक हाईवे पर जाम लगा रहा। एक किलोमीटर तक वाहनों की कतार लग गई। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक आरपी शर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मौजूद एक व्यक्ति ने हिम्मत दिखाते हुए पुलिस की मदद से दोनों सांप पकड़कर थैले में बंद किए। लोगों ने राहत की सांस ली। जाम खुलने के बाद पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद यातायात सुचारू कराया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दोनों सांप पकड़वाने के बाद वन विभाग की टीम को सौंप दिए गए हैं।

24 घंटे में सामने आए कोरोना के 90123 नए केस, 1290 मरीजों की हुई मौत

Image
  भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 90 हजार से अधिक नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही 1290 मरीजों की मौत हो गई है। अगर एक्टिव केस की बात करें तो इसकी संख्या 10 लाख के करीब पहुंच गई है। वहीं, कुल मामलों की संख्या 50 लाख से पार कर गई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना के 90,123 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसके अलावा 1290 मरीजों की इस महामारी ने जान ले ली है। केंद्र सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में अब तक कुल मामलों की संख्या 50,20,360 हो गई है। अगर एक्टिव केस की बात करें तो यह आंकड़ा 9,95,933 है। देश में अब तक 39,42,361 ने कोरोना को मात दे दी है। ये या तो स्वस्थ हो चुके हैं या फिर इन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वहीं, इस महामारी ने 82,066 मरीजों की जान ले ली है।

उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत चुनाव 2020 : आयोग की गाइडलाइन से कई ग्राम प्रधानों को झटका, इस बार नहीं लड़ पाएंगे इलेक्शन

Image
  उत्तर प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग ने वैसे तो अभी चुनाव की तारीख का ऐलान नहीं किया है लेकिन वोटर लिस्ट तैयार करने का आदेश दे दिया है। मंगलवार को इसका विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया गया। राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार की ओर से जारी इस कार्यक्रम के अनुसार आगामी पहली अक्तूबर से बूथ लेबल आफिसर (बीएलओ) घर-घर जाकर वोटर लिस्ट की जांच करेंगे। इस बीच आगरा मंडल के सभी जिलों के 90 फीसदी प्रधान, बीडीसी और जिा पंचायत के सदस्य चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। ऐसा उनके द्वारा चुनाव आयोग के नियमों का पालन न करने के कारण हो रहा है। चुनावी खर्च जमा न करने के कारण उन्हें डिबार किया जा सकता है। इसको देखते हुए चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों ने सचिवालय में चक्कर काटने शुरू कर दिए हैं।  दरअसल, इसी साल नवंबर-दिसंबर में त्रिस्तरीय चुनाव होने थे, लेकिन कोरोना काल के कारण इसका फिलहाल टाला जा रहा है। अब ये चुनाव अगले साल अप्रैल-मई माह में होने की संभावना है। इसको लेकर उसी तरह से तैयारियां भी की जा रहीं हैं। इस बार नई गाइड लाइन तैयार ...

योगी सरकार ने किये 8 आईएएस के ट्रांसफर,योगी सरकार ने किया प्रशासनिक फेरबदल, 8 जिलों के डीएम बदले

Image
  योगी सरकार ने शुक्रवार की देर रात आठ जिलों के जिलाधिकारियों को हटाते हुए उन्हें प्रतीक्षा सूची में डाल दिया है। तैनात होने वाले जिलाधिकारियों को तत्काल जिलों में जाकर कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है। बदले गए डीएम में मेरठ, इटावा, सीतापुर, ललितपुर, सुल्तानपुर, ग़ाज़ीपुर, मऊ, संतकबीरनगर के जिलाधिकारी शामिल हैं। के बालाजी को मेरठ, श्रुति सिंह इटावा, विशाल भारद्वाज सीतापुर, ए दिनेश कुमार ललितपुर, रवीश गुप्ता सुलतानपुर, मंगला प्रसाद सिंह गाजीपुर, राजेश पांडेय मऊ, दिव्या मित्तल को संतकबीर नगर का जिलाधिकारी बनाया गया है। माना जा रहा है कि सुल्तानपुर व ग़ाज़ीपुर  के डीएम समेत सभी को कामकाज ठीक न होने के कारण हटाया गया है। सुल्तानपुर  में आक्सी मीटर की ख़रीद को लेकर हुए विवाद पर  वहाँ के विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर डीएम को हटाने के लिए कहा था। मेरठ के डीएम अनिल ढीगड़ा, इटावा के जितेंद्र बहादुर सिंह, सीतापुर के अखिलेश तिवारी, ललितपुर के योगेश कुमार शुक्ला, सुलतानपुर की डीएम सी इंदुमती और मऊ के ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी को हटाते हुए प्रतीक्षा...

UP-योगी सरकार ने किया प्रशासनिक फेरबदल, 8 जिलों के डीएम बदले, देखें 15 IAS के ट्रांसफर की लिस्ट

Image
 योगी सरकार ने शुक्रवार की देर रात आठ जिलों के जिलाधिकारियों को हटाते हुए उन्हें प्रतीक्षा सूची में डाल दिया है। तैनात होने वाले जिलाधिकारियों को तत्काल जिलों में जाकर कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है। बदले गए डीएम में मेरठ, इटावा, सीतापुर, ललितपुर, सुल्तानपुर, ग़ाज़ीपुर, मऊ, संतकबीरनगर के जिलाधिकारी शामिल हैं।     के बालाजी को मेरठ, श्रुति सिंह इटावा, विशाल भारद्वाज सीतापुर, ए दिनेश कुमार ललितपुर, रवीश गुप्ता सुलतानपुर, मंगला प्रसाद सिंह गाजीपुर, राजेश पांडेय मऊ, दिव्या मित्तल को संतकबीर नगर का जिलाधिकारी बनाया गया है। माना जा रहा है कि सुल्तानपुर व ग़ाज़ीपुर  के डीएम समेत सभी को कामकाज ठीक न होने के कारण हटाया गया है। सुल्तानपुर  में आक्सी मीटर की ख़रीद को लेकर हुए विवाद पर  वहाँ के विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर डीएम को हटाने के लिए कहा था। मेरठ के डीएम अनिल ढीगड़ा, इटावा के जितेंद्र बहादुर सिंह, सीतापुर के अखिलेश तिवारी, ललितपुर के योगेश कुमार शुक्ला, सुलतानपुर की डीएम सी इंदुमती और मऊ के ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी को हटाते ...

World: डोनाल्ड ट्रंप बोले- भारत और चीन के बीच स्थिति गंभीर, दोनों की मदद के लिए तैयार

Image
  ट्रंप ने कहा कि यह स्थिति (भारत-चीन तनाव) बेहद गंभीर है और हम भारत और चीन की मदद में खड़े हैं. अगर हम कुछ कर सकते हैं तो दोनों की मदद करने में हमें खुशी होगी. ट्रंप ने कहा कि भारत-चीन तनाव के मुद्दे पर उनकी दोनों देशों के साथ बातचीत चल रही है.  donalt trump   अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है और उन्हें अपना मित्र बताते हुए कहा कि वे काफी अच्छा काम कर रहे हैं. राष्ट्रपति ट्रंप ने यह बात चीन के संदर्भ में कही. ट्रंप ने कहा, मौजूदा वक्त में चीन ऐसा देश है, जिसकी चर्चा रूस से ज्यादा होनी चाहिए क्योंकि चीन जो काम कर रहा है काफी बदतर है. ट्रंप ने फिर एक बार कोरोना वायरस पर तंज कसते हुए इसे चाइना वायरस बताया और कहा कि दुनिया को देखना चाहिए कि चीन ने वायरस को लेकर क्या किया. दुनिया में उसने 188 देशों के साथ क्या किया है, इसे देखा जाना चाहिए.   ट्रंप ने कहा कि यह स्थिति (भारत-चीन तनाव) गंभीर है और हम भारत और चीन की मदद में खड़े हैं. अगर हम कुछ कर सकते हैं तो दोनों की मदद करने में हमें खुशी होगी. ट्रंप ने कहा क...

21 सितम्बर से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज जा सकेंगे 9वीं से 12वीं तक के छात्र

Image
  दिल्ली में 30 सितंबर तक सभी स्कूल बंद रहेंगे. दिल्ली सरकार ने इस बारे में आदेश जारी किया है. हालांकि ऑनलाइन पढ़ाई पहले की तरह ही जारी रहेगी. आदेश में कहा गया है कि 20 सितंबर तक छात्रों को किसी भी तरह की एक्टिविटी के लिए स्कूल ना बुलाया जाए.     नई दिल्ली: दिल्ली में 30 सितंबर तक सभी स्कूल बंद रहेंगे. दिल्ली सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कहा है कि '20 सितंबर तक छात्रों को किसी भी तरह की एक्टिविटी के लिए स्कूल ना बुलाया जाए.' हालांकि ऑनलाइन पढ़ाई पहले की तरह ही जारी रहेगी. दिल्ली सरकार ने यह भी कहा है कि 21 सितंबर से अगर कोई छात्र अपने टीचर्स से सलाह लेने के लिए स्कूल जाना चाहे तो माता-पिता या अभिभावक की लिखित सहमति के साथ जा सकता है. यह स्वैच्छिक होगा. हांलांकि यह छूट केवल कंटेनमेंट जोन के बाहर के घर और स्कूलों के लिए है.     स्कूलों (कंटेनमेंट जोन के बाहर वाले स्कूल) में 21 सितंबर से एक समय में अपने 50% टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ को ऑनलाइन पढ़ाई/ आदि के लिए बुलाया जाएगा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय स्कूलों/छात्रों और टीचर आदि के...

India-China Conflict:- राजनाथ सिंह और चीन के रक्षा मंत्री के बीच बैठक खत्म, 2 घंटे 20 मिनट तक चली वार्ता

Image
 India-China Conflict: राजनाथ सिंह और चीन के रक्षा मंत्री के बीच बैठक खत्म, 2 घंटे 20 मिनट तक चली वार्ता   पूर्वी लद्दाख में सीमा पर तनाव के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) और चीन के रक्षा मंत्री वेई फेंग (Chinese Defence minister General Wei Fenghe) के बीच हुई वार्ता समाप्त हो गई है। भारत पहले ही चीन से कह चुका है कि वह सीमा क्षेत्रों में शांति और शांति बहाल करने के लिए ईमानदारी से लगे। चीन के समकक्ष से बात करते रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह   रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तीन दिन के रूस दौरे पर हैं. शुक्रवार को राजनाथ सिंह और चीनी रक्षा मंत्री वेई फेंगही के बीच मीटिंग हुई. यह मीटिंग 2 घंटे 20 मिनट तक चली. भारतीय समयनुसार दोनों रक्षा मंत्रियों की मुताकात रात साढ़े नौ बजे हुई. भारत के रक्षा मंत्रालय कार्यालय ने दोनों देशों के मंत्रियों की बीच हुई मीटिंग की जानकारी ट्वीट कर दी है.   मालूम हो कि इससे पहले सूत्रों के हवाले से खबर आई थी कि मास्को में एससीओ की अहम बैठक के दौरान राजनाथ सिंह और चीन के रक्षा मंत्री वेई फेंगही की बीच मुलाकात हो सकती ह...