भारत में 6 लोगों में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिला है. ये 6 लोग ब्रिटेन की यात्रा से वापस देश लौटे हैं
जिन लोगों में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिला है, उन्हें आइसोलेट किया गया है और उनके संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है. यूके से लौटे 6 लोगों में ये कोरोना के नए स्ट्रेन मिले हैं. इनमें से तीन बेंगलुरु, 2 हैदराबाद और एक पुणे की लैब के सैंपल में नया स्ट्रेन पाया गया है. भारत में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के कुल 6 केस मिले हैं. ब्रिटेन में कोरोना वायरस के इन्हीं स्ट्रेन की वजह से अफरा तफरी मची है. मंगलवार को भारत सरकार की ओर से इस बात की जानकारी दी गई. यूके से लौटे 6 लोगों में ये कोरोना के नए स्ट्रेन मिले हैं. इनमें से तीन बेंगलुरु, 2 हैदराबाद और एक पुणे की लैब के सैंपल में नया स्ट्रेन पाया गया है. यूके से आए लोगों की जीनोम स्किवेंसिंग की गई थी, जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को जारी की गई है. जिसमें अलग-अलग लैब में टेस्ट किए गए सेक्शन के बारे में बताया गया है. 25 नवंबर-23 दिसंबर तक ब्रिटेन से करीब 33,000 लोग भारत आए. सभी को ट्रैक किया गया और उनका कोरोना टेस्ट करवाया गया. इनमें से कुल 114 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले थे.